निर्दलीय प्रत्याशी शरीफ राईनी ने नामांकन लिया वापस

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर के चुनाव में नाम वापसी के अंतिम समय में निर्दलीय प्रत्‍याशी शरीफ राईनी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। निर्दल प्रत्‍याशी शरीफ राईनी ने बताया कि 25 वर्षो से चली आ रही नगर पालिका परिषद में भाजपा के वर्चस्‍व व भ्रष्‍टाचार को समाप्‍त करने के लिए हमने पर्चा वापस लिया है। वर्तमान समय को देखते हुए साम्‍प्रदायिक तत्‍वो से लड़ने के लिए हमने समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। 

शरीफ राईनी विगत तीन बार से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्‍हे पराजय का मुंह देखना पड़ा। इस बार बसपा ने अपना प्रत्‍याशी बदल दिया। इसके बाद शरीफ राईनी ने निर्दल प्रत्‍याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया। समाजवादी पार्टी के रणनीतिकारो ने विधायक जैकिशन साहू के नेतृत्‍व में आमीर अली, डॉ. समीर सिंह ने निर्दल प्रत्‍याशी शरीफ राइ्रनी से सम्‍पर्क कर नगर पालिका में बदलाव के मुद्दे पर समर्थन मांगा है। जिसपर शरीफ राईनी ने उनके बात पर सहमति दी। 

Show More

Related Articles

Back to top button