भरवारी/कौशाम्बी…..उत्तर प्रदेश कौशल विकास के तत्वाधान में मां गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत आयोजित स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को मल्टी स्किल तकनीशियन और फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स निशुल्क कराया जाएगा। नगर पालिका परिषद भरवारी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मां गायत्री मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल माननीय संजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया वहां उपस्थित कौशल विकास के प्रशिक्षु बड़े उत्साहित दिख रहे थे ।ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओं को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मल्टी स्किल तकनीशियन और फैशन डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
जिले का हर युवा होगा स्किल्ड से भरपूर…. संजय गुप्ता
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऐसे ही योजना है जिसे प्रदेश के युवाओं को ध्यान में रखकर लाया गया है उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की शुरुआत युवाओं में बेरोजगारी की समस्या को कम करना है इसके लिए उन्हें उचित ट्रेनिंग प्रदान करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के जरिए उनकी योग्यता का विकास किया जाएगा ।इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो कम पढ़े लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं इस योजना में 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है यह आत्म सम्मान ,आत्म विश्वास और नेतृत्व कौशल बनाने में मदद करता है यह समस्या समाधान कौशल सहयोग विकसित करता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देव गुप्ता , केपीएस प्रिंसिपल सीमा पवार , प्रोजेक्ट हेड सुभाष शुक्ला , सेंट्रल मेनेजर कृष्ण सिंह आदि उपस्थित रहे..
इसे भी पढ़ें : https://unitedbharat.net/sardar-vallabhbhai-patels-148th-birth-anniversary-celebrated-with-great-pomp/