बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के उधवापुर गांव निवासी हर्षित (20), गोलू (21),बंटी (22) और नितिन (30) बुधवार की शाम एक बारात में गए थे। रात करीब 2:30 बजे सभी वापस लौटे और उन्होंने गांव पहुंचकर हरिश्चंद्र के पुत्र मोंटी उर्फ मोहित (22) को जगाया।