
उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने मुठभेड़ में एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो खुद को आईपीएस बताता था और सरकारी अधिकारियों पर रौब झाड़ता था।मथुरा पुलिस ने इस फर्जी आईपीएस अफसर को गिरफ्तार कर लिया है।एनकाउंटर में घायल फर्जी आईपीएस अफसर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।हैरानी की बात तो यह है कि आरोपी फर्जी आइपीएस बनकर थाना प्रभारियों से दर्ज मामलों की जानकारी लेता था और उसके बाद आरोपितों से दर्ज एफआईआर से उनके नाम निकालने के नाम पर मोटी रकम वसूलता था।
हिस्ट्रीशीटर निकला फर्जी आईपीएस अधिकारी
यह शातिर जालसाज बुधवार रात पुलिस से भागने की कोशिश में एसओजी और थाना मगोर्रा पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने जब इसके रिकॉर्ड खंगाले तो वह राजस्थान का शातिर अपराधी निकला,जिसके अपराधों की लंबी कुंडली है।फर्जी आईपीएस के खिलाफ मथुरा और राजस्थान में 13 मामले दर्ज हैं। मथुरा पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान राधेश्याम उर्फ सुभाष कुंतल निवासी अजान थाना उद्यो
शिक्षिका ने बालिकाओं को अपने वेतन से निशुल्क साइकिल वितरित कीhttps://t.co/1ld1itVoOT#LucknowNews #lucknow #Nawabganj #snehalpanday #ARUNPATHAK #brijeshrawat #BetiBachaoBetiPadhao #teaching #teachers #Betiya
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 26, 2023