Hamirpur News -मानसिक तनाव के चलते अपने घर में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने पर उसे राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया।
Hamirpur News -also read –Liquor ban in Ayodhya -अयोध्या में शराबबंदी की मांग मानने पर योगी सरकार का हिन्दू जनजागृति समिति ने किया अभिनंदन
जानकारी के अनुसार, राठ तहसील क्षेत्र के मझगंवा थाना अंतर्गत टोला रावत के मूल निवासी एवं राठ कस्बे के मलौंहा रोड इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय युवक अनिल पुत्र चन्द्रभान ने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद अनिल की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अनिल का प्राथमिक उपचार कर उसकी अत्यधिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे नजदीकी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई।
मृतक युवक अनिल के भाई रामकेश ने बताया कि उसका छोटा भाई राठ कस्बे के महेश्वरी माता मंदिर के पास फोटो स्टूडियो की दुकान रखे हुए था। वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के भाई रामकेश व रामऔतार के अलावा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में राठ कोतवाली की प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि उरई में ही मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।