चार महीने पहले दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई। दोनों ने परिजनों की मर्जी के बिना लवमैरिज भी कर ली। दोनों शादी के बाद एक-दूसरे के साथ रहने लगे, लेकिन शादी के चंद महीने बाद ही दोनों के प्यार में कड़वाहट आ गई। दंपति के बीच विवाद रहन लगा।
जिसके चलते शिवपुरम निवासी युवती ने गृह-क्लेश ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आत्महत्या की सूचना पर परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल मोर्चरी भिजवाया। युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांचपड़ताल में जुट गई है।
टीपी नगर क्षेत्र शिवपुरम नई बस्ती निवासी नैना नाम की युवती ने चार महीने पहले पड़ोस के रहने वाले रितिक से लवमैरिज की थी। दोनों में काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसके चलते नैना और रितिक ने परिजनों की मर्जी के बगैर लवमैरिज कर ली थी। रितिक फैक्ट्री में काम करता है। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके चलते बुधवार सुबह नैना घर से निकल गई थी। सुबह करीब नौ बजे के आसपास टीपी नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव शिवपुरम रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।
यह भी पढ़े-Kaimur DM News :जिलाधिकारी ने पत्नी का सरकारी अस्पताल में कराया प्रसव
सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लिया और मेडिकल मोर्चरी के लिए भिजवाया। उधर, युवती के परिजनों ने थाना टीपी नगर पुलिस को नैना के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के पति रितिक से पूछताछ की है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
नैना के परिजनों ने थाना टीपी नगर पुलिस को नैना की हत्या करने की तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि रितिक का किसी अन्य लड़की से भी प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। रितिक ने नैना की मारपीट कर हत्या कर दी और उसके बाद शव को रेलवे लाइन पर डाल दिया। वहीं, परिजनों ने बताया कि उन्होंने नैना को रितिक के साथ शादी करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी। उसने अपनी मर्जी के मुताबिक शादी की थी। जिसका नतीजा उसे मिल गया।