गाजियाबाद: समाधान दिवस शिकायत लेकर पहुंचे किसान ने अपने हाथ की नस काटकर दी जान, जानें वजह

गाजियाबाद। जिले की मोदीनगर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी जमीन हड़पने की शिकायत लेकर पहुंचे डिडौली गांव के 65 वर्षीय एक किसान ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपने हाथ की नस काट ली, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी अधिकारियों के अनुसार यह घटना शनिवार को ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ के दौरान उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की उपस्थिति में हुई। किसान सुशील त्यागी (65) लेखपाल (राजस्व लिपिक) के कार्य व्यवहार से व्यथित था, जिसने कथित तौर पर गांव की आबादी से सटी उसकी कब्जा की गयी जमीन की सही पैमाइश नहीं की थी।

किसान ने हाथ की नस काटने के बाद अपने आवेदन पत्र पर खून भी लगाया। अधिकारियों ने बताया कि किसान को तुरंत मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) प्रशासन ऋतु सुहास ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किसान की मौत के कारणों का पता चलेगा। किसान के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि त्यागी अपने पैतृक गांव डिडौली से मुजफ्फरनगर जिले की इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने लगे थे और उनकी अनुपस्थिति में उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, जिसके लिए वह भटक रहे थे।

जिलाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग ने दो बार उनकी जमीन की पैमाइश कराने की कोशिश की लेकिन गांव में मकान बनने के कारण जमीन का पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा कि इस मामले में एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को जांच सौंपी गई है। सिंह ने कहा कि उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button