Gautam Adani -भारतीय अरबपति गौतम अडानी के लिए ये साल 2024 शानदार साबित हो रहा है। एक ओर जहां अडानी ग्रुप के ऊपर से हिंडनबर्ग का साया लगभग हट चुका है, तो वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी खासा उछाल देखने को मिल रहा है। अब एक बार फिर से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। संपत्ति में आए उछाल के चलते उनकी नेटवर्थ बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है और अमीरों की लिस्ट में दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में एक दिन में ही 2.73 अरब डॉलर या करीब 22,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद उनकी नेटवर्थ भी बढ़कर 101 अरब डॉलर हो गई है। इतनी संपत्ति के अब वे दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में दो पायदान उछलकर ऊपर आ गए हैं और दुनिया के 12वें सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।
संपत्ति में तेज बढ़ोत्तरी के चलते अब गौतम अडानी, अमीरों की लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अरबपति और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी से दौलत के मामले में महज एक पायदान ही पीछे हैं। रिलायंस चेयरमैन अंबानी की कुल नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर या 9123 करोड़ रुपये से ज्यादा के ताजा उछाल के बाद 108 अरब डॉलर हो गई है। अगर फासले की बात करें तो गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच महज 7 अरब डॉलर का फासला रह गया है।
Gautam Adani -also read –Fake Lone Apps -ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए गूगल का बड़ा कदम, प्लेस्टोर से डिलीट कर दीं 2200 से ज्यादा फर्जी ऐप्स
गौतम अडानी ने बीते साल की एक रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से बड़ा घाटा झेला था और उनकी संपत्ति में 60 अरब डॉलर की भारी गिरावट देखने को मिली थी। अब उन्होंने जोरदार कम बैक किया है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2024 की शुरुआत को एक महीने से कुछ ही समय ज्यादा बीता है और इस अवधि में वो दुनिया के तमाम अरबपतियों में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस साल अब तक 16.4 अरब डॉलर की कमाई की है। जबकि सबसे ज्यादा नेटवर्थ बनाने वाले अरबपति फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं। मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 40.5 अरब डॉलर का उछाल आया है।
अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की बात करें, तो लिस्ट में 205 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एलन मस्क नंबर-1 की कुर्सी पर बने हुए हैं। दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर है। वहीं फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 186 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं। मार्क जुकरबर्ग (169 अरब डॉलर) के साथ चौथे, बिल गेट्स (146 अरब डॉलर) के साथ पांचवे, स्टीव बाल्मर (143 अरब डॉलर) के साथ छठे और वॉरेन बफे (132 अरब डॉलर) के साथ सातवें सबसे अमीर हैं। वहीं आठवें नंबर पर 131 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज, जबकि नौंवे और दसवें पायदान पर क्रमश: लैरी ऐलिसन (131 अरब डॉलर) और सर्ग्रेई ब्रिन (125 अरब डॉलर) के साथ काबिज हैं।