Crime News -हैदराबाद पुलिस से बोल रहा हूं, आपके बेटे पर रेप का आरोप हैं, रफा-दफा करना हो तो तुरंत पैसा डालो। आपका बेटा कहां है। उसके खिलाफ दुष्कर्म का आरोप है। गिरफ्तार होगा वो। मैं हैदराबाद के पुलिस थाने से बोल रहा हूं। यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि ठगी करने का नया तरीका है। अब ठग काल करके सीधे धमकाकर पैसे मांगने लगे हैं। रुधौली थानाक्षेत्र में साइबर ठगी करने का नया मामला आया है। जिसमें ठग ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर बेटे के बलात्कार के केस में फंसने का नाम लेते हुए मामला रफा दफा करने के लिए पैसों की मांग कर पिता से गूगल पे व बैंक खाते के जरिए कुल चार लाख 90 हजार रूपये की ठगी कर ली। रुधौली थानांतर्गत डड़वा निवासी राजेश सिंह के फोन पर ह्वाट्सअप कॉल आई, जिसमें ठगों ने बताया कि उनका बेटा दुष्कर्म में फंस गया है। तीन घंटे में रुपये उपलब्ध दें वरना उसे कोई बचा नहीं पाएगा।
Crime News -also read-Jammu Kashmir Earthquake -जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 की तीव्रता से कांपी धरती
पुत्र मोह में राजेश ने तीन घंटे में 4.90 लाख रुपये ठगों के बताए गए बैंक खाते और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से गंवा बैठे। रुधौली पुलिस को राजेश ने तहरीर में बताया कि जिस ह्वाट्सअप से काल आई थी, उसकी डीपी में पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा पुलिस की कस्टडी में है। यदि बेटे का भविष्य सुरक्षित देखना चाहते हो तो एक नंबर दे रहा हूं, उसमें रुपये तुरंत गूगल पे करो। यह बात किसी को बताना मत वरना बेटे की जिंदगी खराब कर दूंगा। यह सुनकर वह तनाव में आ गए और बेटे के साथ अनहोनी की आशंका में ठग ने जैसे-जैस कहा वह वही करते चले गए। बताया कि वह पहले ठग द्वारा बताए नंबर पर अलग-अलग 4.90 लाख रुपये भेजा। एसएचओ दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले जांच की जा रही है।