महाराष्ट्र : NCP में आयी इस्तीफे की बाढ़, आव्हाड समेत ठाणे के सभी पदाधिकारियों ने दिया त्यागपत्र

मुंबई। देश के दिग्गज नेता शरद पवार के अपनी पार्टी एनसीपी के अध्यक्ष पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद एनसीपी में इस्तीफ़ों की झड़ी लग गयी है। दरअसल, जितेंद्र आव्हाड ने एनसीपी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि उन्होंने और ठाणे शहर के सभी एनसीपी के पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक जितेंद्र आव्हाड और अन्य पदधिकारियों ने अपना इस्तीफा जयंत पाटिल को भेजा है। इससे पहले मंगलवार को ही अजित पवार ने पार्टी से किसी का भी इस्तीफा मंजूर करने से इंकार किया था। लेकिन जितेंद्र आव्हाड समेत कई नेताओं ने फिर भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

नया अध्यक्ष कौन होगा अभी तय नहीं

शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद नया अध्यक्ष कौन होगा, यह बात अभी साफ नहीं हो पायी है। इसमें पवार के भतीजे अजित पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का नाम सामने आ रहा है। हालांकि एनसीपी में कई नेताओं का दावा है कि नया अध्यक्ष परिवार का कोई सदस्य नहीं होगा।

वहीं, एनसीपी नेता छगन भुजबल का कहना है कि अगर शरद पवार के इस्तीफा वापस न लेने की स्थिति में राज्य की जिम्मेदारी अजित पवार को सौंपने और सुप्रिया सुले को केंद्र की सौंपने की बात कही है।

Show More

Related Articles

Back to top button