Ghazipur-गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर घाट के पास धर्मांतरण कराने के प्रयास के मामले में पुलिस ने पिता और तीन पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्जकर चारों आरोपियों का चालान कर दिया। सायर गांव निवासी नारायण सिंह ने देवल चौकी पर तहरीर दी । कुछ लोग गांव में लोभ और लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
इधर आरोपी सायर कर्मनाशा घाट से नाव के सहारे बिहार भागने की फिराक में थे। तब तक पुलिस ने इनको दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेंद्र राम और तीन पुत्रों रिंकू उर्फ रोशन, रवि कुमार, राहुल कुमार निवासी सोनपा थाना राजपुर बक्सर बिहार के रूप में हुई।
सोनिया गाँधी ने कहा महिला आरक्षण बिल हमारा है|https://t.co/8jcudkYAev#SoniaGandhi #parliyament #PMOIndia
— United Bharat (@UnitedBhar37905) September 19, 2023
इस संबंध में थाना निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों पर लालच देकर और बरगला कर धर्मांतरण कराने का मुकदमा दर्ज कराया था। सायर घाट बिहार प्रांत के सोनपा गांव निवासी पिता सहित तीन पुत्रों की गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, चार धार्मिक किताब सहित अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।