करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें ये खास तोहफा सबसे करेंगी आपकी पसंद की तारीफ़

करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है, क्योंकि इसमें दिन भर निर्जल व्रत रहकर चंद्रमा निकलने तक बिना कुछ खाए पिए महिलाएं व्रत के पूरा होने का इंतजार करती हैं. ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है की इतने कठिन व्रत के बाद अपनी पत्नी को क्यों ना कुछ सरप्राइजिंग गिफ्ट दिया जाए जिससे उनकी दिनभर की थकान भी दूर हो जाएगी और वह बेहद खुश हो जाएंगी और तो और आपकी चॉइस की तारीफ भी करेंगी. यही नहीं अगर आपका पहला करवा चौथ है और आपको गिफ्ट ना समझ आ रहा हो तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही खास गिफ्ट के बारे में जो हर महिला की पहली पसंद होती है.

हर महिला को सोने की अंगूठी और हार बेहद पसंद होता है. अगर आपका बजट अच्छा है तो इस करवा चौथ पर आप बाजार में उपलब्ध नए ट्रेडिंग डिजाइन के सोने के हार, कानों के झुमके या फिर सोने की अंगूठी खरीद कर अपनी पत्नी को उपहार में दे सकते हैं.

हैंड बैग या साड़ी

सभी महिलाओं और लड़कियों को हैंडबैग भी काफी पसंद होते हैं. ऐसे में आप अपनी पत्नी को हैंडबैग भी दे सकते हैं, लेकिन उसकी डिजाइन लेटेस्ट होनी चाहिए और खूबसूरती और रंग का भी आपको ध्यान रखना होगा. इसके अलावा आप अपनी पत्नी को खूबसूरत डिजाइनिंग बनारसी, चिकनकारी या फिर कोई भी साड़ी उपहार में दे सकते हैं, इससे भी उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

खूबसूरत सैंडल

करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को खूबसूरत सैंडल भी उपहार में दे सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी पत्नी को खूबसूरत बिछिया या फिर हाथों के कंगन भी उपहार में दे सकते हैं.

मेकअप बॉक्स
सभी महिलाओं को मेकअप काफी पसंद होता है. ऐसे में आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को मेकअप बॉक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें 16 श्रृंगार का पूरा सामान रखकर आप एक मेकअप बॉक्स अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button