माफिया अतीक के ठिकानों पर ED की छापेमारी, करोड़ों की बेनामी संपत्ति हो सकती सीज

प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद के तकरीबन 12 ठिकानों पर आज बुधवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमें छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। जानाकरी के मुताबिक यह कार्रवाई बीते ढाई घंटे से लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार ईडी के पास अतीक की 1000 करोड़ रुपये की सम्पत्ति के बारे में जानकारी है।

ईडी का मानना है कि ये सारी संपत्ति अपराध के पैसों से बनाई गई है और इसको सीज किया जाएगा। ईडी की कई टीम सुबह सात बजे से अतीक के शहर में कई अघोषित ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इसका नेतृत्व ईडी के जॉइंट डायरेक्टर कर रहे हैं।

शहर के कालिंदी पुरम में बने अतीक के एक गुर्गे खालिद जफ़र के तीन मंजिला आलीशान बंगले पर ईडी की टीम मौजूद है। जहां जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। जफ़र के परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। साथ ही किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button