जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित विभागों के पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारी और विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जो भी कमियां हैं उसे दूर कर लिया जाए। पंद्रह दिन के अंदर पुनः निरीक्षण किया जाएगा। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी पटलों पर जाकर रजिस्टर व पत्रावलियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने कार्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था बनाकर रखें और जन समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा करने का प्रयास करें। जन समस्याओं का निपटारा करते समय उनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
विद्युत विभाग को ठेंगा दिखाता संविदा कर्मी…https://t.co/cfDUZ2kIlX#अरविंदकुमारशर्मा #डा०सोमेंद्रतोमर #योगीआदित्यनाथ#डा०आशीषकुमारगोयल #पंकजकुमार #मृगांकशेखरदाशभट्टमिश्र #सुभाषचन्द्र #सरीनकुमारअग्रवाल #शैलेन्द्रकुमारकटियार #राजवीर #uppcllko #uppclejhansi
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 21, 2023
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र सहित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।