चेन्नई। आईपीएल 2023 के छठे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 12 रनों से हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। हाईस्कोरिंग इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स बहुत कम अंतर से ही जीत पायी। वहीं, जीत के बाद भी कप्तान धोनी काफी नाराज दिखे। उनकी नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने की धमकी तक दे डाली।
दरअसल, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 217 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपरजाएंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 205 रन ही बना पायी। हालांकि इतना बड़ा स्कोर होने के बावजूद चेन्नई महज 12 रनों से ही जीत हासिल कर पायी। इसका मुख्य कारण मोइन अली को छोड़कर चेन्नई के गेंदबाजों द्वारा खराब गेंदबाजी रहा। चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। इनमें नो बॉल-वाइड का भी काफी योगदान रहा। चेन्नई के गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं। तीनों नो बॉल चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए तुषार देशपांडे ने फेंकीं। इन अतिरिक्त रनों से नाराज धोनी ने कप्तानी छोड़ने की चेतावनी दे दी है।
पोस्ट मैच शो में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने कहा, ‘शानदार हाई स्कोरिंग मैच था। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह इस मैदान पर एकदम सही पहला मैच था। मैंने सोचा कि पिच बहुत धीमी होगी, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं।’
धोनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, इस पर नजर रखेंगे तो हमारे तेज गेंदबाज सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है। एक और बात यह है कि उन्हें कोई भी नो बॉल या एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी है, या उन्हें नए कप्तान के अंदर खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं कप्तानी से हट जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण यह है कि सतह अच्छी है।’