भीषण गर्मी के चलते गाजीपुर के बाजारों में बढ़ी मौसमी फलों की डिमांड 

गाज़ीपुर। इन दिनों मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सुबह से ही चिलचिलाती धूप कहर से लोगों बेहाल कर दिया है। दोपहर के समय तो सूर्य की प्रचंडता इतनी बढ़ गई । लोगों को अपने घर से निकलना मुश्किल भरा लग रहा है। साथ ही गर्म हवा के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं।

घर से निकलने वाले अधिकांश लोग सिर पर गमछा, तौलिया और छाता लगाए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ मौसमी फलों की डिमांड इस समय बढ़ गई है, वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी लस्सी व जूस का सेवन कर रहे हैं।  तरबूज बेचने वाले दुकानदार भी मांग बढ़ने की वजह से प्रतिदिन 10 से 12 क्विंटल तरबूज की बिक्री इन दिनों कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button