सीएम आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की मौत, जानें पूरा मामला

लखनऊ। उन्नाव में सफीपुर विधायक को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक की सोमवार भोर इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती 26 अप्रैल को लखनऊ में सीएम आवास के निकट उसने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था। तभी से उसका लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा था। सोमवार भोर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि माखी थानाक्षेत्र के रनागढी गांव निवासी आनन्द मिश्रा ने सोशल मीडिया पर सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर के विरुद्ध बीते दिनों कुछ धमकी भरे पोस्ट साझा किए। जिसके बाद बीती 21 अप्रैल को उसने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के सीयूजी नंबर पर फोन कर विधायक को जुलाई माह में गोली मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे ढूंढ रही थी। पुलिस को उसकी लोकेशन गुजरात के दादरा नगर हवेली की मिली थी।

हालांकि तलाश में पुलिस को चकमा देते हुए आनंद बीती 26 अप्रैल को लखनऊ के गौतम पल्ली थानाक्षेत्र स्थित सीएम आवास के निकट पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाकर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देख उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान सोमवार भोर उसकी मौत हो गई।

आत्मदाह के प्रयास की घटना के बाद से आनंद मिश्र के घर पर पुलिस कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते उसके परिवार के लोग दहशत में थे। दहशत का आलम यह रहा कि परिवार का कोई भी सदस्य आनंद से मिलने तक लखनऊ नहीं गया। एसओ माखी रामआसरे चौधरी ने बताया कि झुलसे आनंद मिश्रा की केजीएमयू में मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button