ग्राम पठा ढकरवारा में खेत पर लगे आम के पेड़ से गिरने से 45 वर्षीय किसान की उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस ने कब्जे में लिया शव

जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर तहसील की देवरी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पठा ढकरवारा निवासी किसान विनोद साहू पुत्र हरनारायण साहू उम्र 45 वर्ष विगत दिवस पेड़ पर चढ़कर बिजली की डोरी डाल रहा था। उसी समय आम के पेड़ से उसका पैर फिसल गया। और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल किसान को आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज झांसी में उपचार के दौरान उक्त किसान ने दम तोड़ दिया। और आज परिजन मृतक किसान को मऊरानीपुर वापस लाएं।

जहां पर घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही। और घटना की जानकारी फोन के माध्यम से मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को दी।

उपजिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा की, जांच करवाकर हर संभव मदद मृतक किसान के परिजनों की, की जाएगी। और किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक किसान के परिजनों की पीड़ा को देखते हुए शासन व प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से अविलंब मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलवाए जाने की मांग की हैं। इस मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया, पूर्व प्रधान हरेंद्र साहू, रामसेवक, प्यारे लाल बेधडक सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button