फतेहपुर में नहर कॉलोनी में राष्ट्रीय संविधान जागरूक समारोह में हिस्सा लेने आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को घेरा, उन्होंने बताया कि भगवान राम हजारों साल से पूजनीय है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा एक ड्रामा है, वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने उन साधु संतों को भी निशाना बनाया, जिन्होंने उनका सिर कलम करने की बात कही थी, उन्होंने बताया कि यह सब साधु संत के भेष में आतंकी हैं, जेल में हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने के कारागार मंत्री के बयान का पुरजोर तरीके से विरोध किया, उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी संस्थान में धर्म विशेष का कोई कार्यक्रम होना सांप्रदायिक हिंसा है, साथ ही उन्होंने शीतकालीन सत्र में मोबाइल, पोस्ट और बैनर के रोक पर सरकार का समर्थन भी किया है, स्वामी प्रसाद मौर्या ने केंद्र और राज्य की सरकार पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाते हुए, जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष की आवाज को दबाने वाला बताया है।
यूपी के फ़तेहपुर जिले में आये सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने जेल में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाये जाने के सवाल पर कहा कि किसी भी सरकारी जगहों में यह सब होना सामाजिक हिंसा है ऐसा कृत्य संविधान को सपथ लेने वाला मंत्री कहे तो यह बड़ा पाप है
*स्वामी प्रसाद मौर्या को मिल रही धमकी के सवाल पर कहा कि साधु , संत और ब्रम्हचार के भेष में एक से बढ़कर एक आतंकवादी बैठे हुए है कोई 51 करोड़ कोई 25 लाख देकर सुपारी दे रहे है यह चरित्र आतंकवादियों का है साधी संतो का नही है ।
सुरंग के भीतरपिछले 17 दिन से लखीमपुर उत्तर प्रदेशका रहने वाला मनजीत भी फंसा हुआ है 17 दिन बाद आई इस खुशी की खबर के बाद अपने पिता चौधरी जी ने आंखों में खुशी के आंसू लेकर क्या कहा आप भी सुनिए #UttarakhandTunnel #SilkyaraTunnel #BreakingBad#lakhimpurkhiri #Uttarkashi #UttarPradesh pic.twitter.com/LYvRE1W7ji
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 28, 2023
*पोस्टर बैनर पर बैन लगाए जाने के सवाल पर कहा कि पोस्टर बैनर मोबाइल की आवश्य्कता नही है बेहताशा महंगाई बढ़ी हाजीपुर देश का नौजवान बेरोजगारी से परेसान है, जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार आई है तभी से सरकारी नौकरियां गौअब हो गई, यदि कोई भर्ती आई तो वह भ्रष्टाचार को बहुत चढ़ गई, सरकार के पास महंगाई को रोकने का कोई उपाय नही है, किसानों की आय दो गुना का वादा करने वाली डबल इंजन की सरकार ने आय तो नही बढ़ाई लेकिन छुट्टा मवेशियों को छोड़ दिया है जिससे किसान सैकड़ो किसानों ने आत्महत्या किया हैं, व्यापारियों ने BJP का साथ दिया तो व्याhttps://eksandesh.org/news_id/34407पारियों को GST के माध्यम से लूटा गया और अब व्यापारियों को ED के माध्यम से लूटा जा रहा है ।
*सपथ लेकर संवैधानिक पदों में बैठने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुद संविधान की धज्जियां उड़ा रहे है, अनुसूचित जाति और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रहे है, अडानी और अम्बानी पर मेहरबान सरकार ने देश की संपत्तियों को बेचने का काम किया है इससे देश भी खतरे में है संविधान भी खतरे में है, देश का लोकतंत्र भी खतरे में है, सरकार विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का गलत उपयोग कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का काम करने में लगी हुई है, देश सारी विपक्षी पार्टियां एक होकर भाजपा की विदाई करने के लिए इंडिया गठबंधन बनाकर भाजपा की विदाई की तैयारी कर चुकी है ।
*अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान देकर कहा कि प्राण प्रतिष्ठा करने वाले को सलाह देता हूँ कि राम को लाखों करोङो सालो साल से पूजते चले आ रहे है, कुछ लोग भगवान राम से खुद को बड़ा मानते है इसी लिए वह प्राण प्रतिष्ठा का ड्रामा कर रहे है, प्राण प्रतिष्ठा करने वाले को सलाह देते है कि अगर उनके परिवार में किसी की मौत हो जाती है तो उस मुर्दे के अंदर प्राण प्रतिष्ठा करे वह जिंदा होकर करे उनके परिवार का सदस्य बने