अयोध्या। एक अप्रैल से गेहूं खरीद का दावा करने वाला शासन-प्रशासन पांच दिन बाद भी छटांक भर खरीद नहीं कर सका है। क्रय केंद्रों का सूनापन जिम्मेदार अफसरों के पसीने छुड़ा रहा है। खुद डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार सिंह स्वीकार रहे हैं अभी खरीद नहीं शुरू हुई है।
गुरुवार को उन्होंने बताया कि अभी लक्ष्य और क्रय नीति दोनों शासन से नहीं आई है। हालांकि दावा किया कि क्रय केंद्रों पर पूरी व्यवस्था है। गोसाईगंज संवाददाता के गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी से अधीन कुल आठ केंद्र है।
नवीन सब्जी मंडी गोसाईगंज केन्द्र पर का पांचवें दिन भी अभी तक बोहनी नहीं हुई है। क्रय केंद्र पर सभी कर्मचारी व एसएमआई हरिसेवक चौरसिया मौजूद मिले। बोरी, झन्ना, पंखा, कांटा सब तैयार है लेकिन किसान ही नहीं आ रहा है। एसएमआई ने बताया कि अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं हो पाई है, इसलिए आमद नहीं हो पा रही है।
यहां तो अभी ताला ही लटक रहा
हैदरगंज संवाददाता के अनुसार विकासखंड तारुन अंतर्गत खुले गेहूं क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और केंद्र पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। यादवपुर गेहूं क्रय केंद्र पर गुरुवार को केंद्र प्रभारी समेत सारे कर्मचारी नदारद रहे।
किसानों की गेहूं की खरीद के लिए कांटा तौल और बोरा की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। केंद्र परिसर में सिर्फ गेहूं क्रय करने का एक बैनर धान की मशीन पर रखा हुआ है। अभी सेंटर पर ताला लटक रहा था। अंबिका प्रसाद तिवारी, कृष्णा तिवारी, रमेश पांडे, दीपक चौबे, गोली यादव, रामकुमार यादव किसानों ने बताया केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं है।