Ayodhya -अयोध्या में राम मंदिर का भव्य मंदिर बना साथ ही साथ प्राण प्रतिष्ठित का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 500 वर्षों के संघर्षों के बाद आज का यह सौभाग्यशाली दिन हमें प्राप्त हुआ है इस अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज हिंदी संस्थान के पास खिचड़ी भोज का भंडारा का आयोजन सभी मित्र द्वारा किया गया ।
Ayodhya -also read –UPPSC Result – किसान के सिपाही बेटे ने किया कमाल, PCS परीक्षा में हासिल की 20वीं रैंक, बना डिप्टी कलेक्टर
भंडारा सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हजारों की संख्या लोगों की भीड़ दिखी इस भंडारे के सहयोगी उदित अग्रवाल , लोकेश जायसवाल, निषाद राय, राजेश गुप्ता, राहुल यादव ,मनीष जायसवाल, अंकुर अग्रवाल ,गौरव त्रिपाठी सभी मित्रों ने इस भंडारे में कम से कदम मिलाकर भंडारा का आयोजन किया। और मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम सभी युवाओं को भगवान राम से प्रेरणा लेकर जीवन में सभी के साथ मिलकर काम करना है और सभी का सहयोग करना है।
रिपोर्टर- निखिल श्रीवास्तव