अयोध्या। रामनगरी के तीनों पथ पर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जन्मभूमि पथ के मिट्टी स्तर के कार्य के साथ ही जल निगम द्वारा सीवर लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दो लेन के विटुमिनस भाग में डीबीएम स्तर तक का कार्य पूर्ण है। शेष समस्त कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। यह सारी जानकारी लोक निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता ने जिलाधिकारी नितीश कुमार को दी है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने शिविर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में निर्माणाधीन विभिन्न पथों के चौड़ीकरण की समीक्षा कर रहे । इस दौरान उन्होंने समस्त पथों का निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि भक्ति पथ के सीवर लाइन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण है। यूटिलिटी डक्ट एवं ड्रेन का कार्य प्रगति पर है।
भक्तिपथ के समस्त कार्यों को 10 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। रामपथ के चौड़ीकरण के कार्यों के प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा काम को दो शिफ्टों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रामपथ पर ड्रेनेज का कार्य माह जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। समस्त कार्यों को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
परिक्रमा मार्गों पर तेजी लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु भूमि अर्जन सम्बंधी कार्यो के प्रगति की भी समीक्षा की तथा इससे प्रभावित भू-स्वामियों, भवन स्वामियों एवं दुकानदारों आदि से समन्वय करके नियमानुसार भूमि अर्जन सम्बंधी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये।