अयोध्या में कांग्रेस नेताओं ने दी परमहंस दास के खिलाफ तहरीर, बोले- सोनिया, प्रियंका ही नहीं पूरी नारी जाति का अपमान

अयोध्या। अक्सर बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले तपसी छावनी के आचार्य परमहंस दास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर कोतवाल को तहरीर सौंपी है।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला की ओर से दी गई इस तहरीर में कहा गया है कि ट्विटर से मिले वीडियो में परमहंस दास की ओर से पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ अनुचित, अमार्यादित, अशोभनीय व अश्लील टिप्पणी की गई है।

यह कृत्य सोनिया ही नहीं बल्कि उनकी पुत्री व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तथा समस्त नारी जाति के लज्जाभंग एवं मानसिक प्रताड़ना के उद्देश्य से की गई है। आरोप यह भी है कि श्रीदास आए दिन समाज में वैमनस्यता व धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से उलूल-जूलल बयानबाजी करते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके बयान के प्रचारित-प्रसारित होने से पार्टी कार्यकर्ताओं समेत अन्य को अशोभनीय लगा है और ठेंस पहुंची है, ऐसे में सम्यक धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इस दौरान अधिवक्ता कंचन दूबे, युवा जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, शिवपूजन पांडेय, अमरीश पांडेय, एडवोकेट दीनदयाल शर्मा व दीप नारायण तिवारी, राहुल, फिरोज, चंद्र प्रकाश, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button