Atiq-Ashraf Murder: तीनों आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर, सीन Recreate कर सकती है एसआईटी

प्रयागराज। माफिया अतीक-अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम हत्या करने वाले तीन हमलावरों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। तीनों अपराधी लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरूण मौर्य को सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की अदालत में पेश किया गया।

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब एसआईटी तीनों आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए काल्विन अस्पताल का रुख करेगी। साथ ही हत्याकांड के सीन को Recreate भी किया जा सकता है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस के भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रिजर्व पुलिस लाइन में मौजूद हैं।

बताते चलें कि सीजेएम दिनेश कुमार गौतम ने पुलिस को तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाने का आदेश दिया था। इस बाबत पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार शाम को ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस को अंदेशा था कि कुख्यात माफिया अतीक अहमद के गुर्गे आरोपियों पर जवाबी हमला कर सकते हैं। लिहाजा कचहरी से कोर्ट तक भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया है।

दरअसल, माफिया से बाहुबली राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में इन हमलावरों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े होने लगे थे। कुछ विपक्षी नेताओं ने इन आरोपियों के भी मारे जाने की आशंका जताई ताकि सच बाहर न आ सके। इसलिए पुलिस के सामने इन तीनों को किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाने की चुनौती है।

Show More

Related Articles

Back to top button