अनु उर्फ अनवर हत्याकांड के मुख्य गवाह को विपक्षियों से मिल रही जान माल की धमकियां

11 सितंबर 2021 को राजधानी में दिन दहाड़े बालागंज क्षेत्र के कैंपल रोड पर स्थित वाजपई मिष्ठान भंडार के पास अन्नू उर्फ अनवर की सर पर सटा कर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उसी सनसनी वारदात में कई अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था। उसी मामले को लेकर सोमवार को उच्च न्यायलय के फास्ट ट्रैक कोर्ट में गवाहों की पेशी की तारीख थी। वारदात के मुख्य गवाह बजरंगी सोनकर निवासी पटौरागंज,डालीगंज थाना मदेहगंज की गवाही होनी थी। गवाह बजरंगी सोनकर ने विपक्षियों पर जान से मार देने की धमकी मिलने की बात मीडिया में कही है। बजरंगी सोनकर ने कहा उसे लगातार जान माल की धमकियां मिल रही है और उसका पूरा परिवार डर और दहशत में जी रहा है। बजरंगी सोनकर ने कहा कि पुलिस प्रशासन पेशी वाले दिन घर पर आकर उनको सुरक्षा के साथ कोर्ट पहुंचती है परंतु इसके बाद भी उनको डर सताता रहता है। वही मृतक अनवर के पिता मोहमद अकबर जफर ने कहा कि पुलिस गवाहों की सुरक्षा करे जिससे जल्द ही उनके बेटे के हत्यारों को सजा मिल सके।

ज्ञात हो अनवर हत्याकांड में सआदतगंज पुलिस ने शनिवार को तीन और अभियुक्तों को बुनियादबाग मैदान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। तीनों आरोपी वारदात के वक्त मुख्य अभियुक्त शारिक की मदद के लिए घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद थे।


मगर शारिक के मौके पर पकड़े जाने और अनवर के साथियों द्वारा भी फायरिंग करने से ये तीनों भाग गए थे। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है।वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि अनवर की हत्या से कुछ देर पहले फैज, सिद्दीकी व मजहर अली भी मुख्य अभियुक्त शारिक व अजीम के साथ ही थे। इन लोगों ने साथ बैठकर वारदात अंजाम देने की पूरी साजिश रची थी।

Show More

Related Articles

Back to top button