अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से नगर निकाय चुनाव को लेकर के परिवहन विभाग चौकन्ना हो गया है । पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को देखते हुए परिवहन विभाग की तरफ से वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है।
शासन की तरफ से परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिसके अंतर्गत वाहन स्वामियों से वाहन विभाग के द्वारा अपील की गई है सभी वाहन स्वामी अपने वाहन की फिटनेस करा लें। जिससे नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व व्यवधान पैदा ना हो।
अम्बेडकर नगर के संभागीय परिवहन निरीक्षक विपिन कुमार के द्वारा वाहन स्वामियों से अपील की गई कि अपनी वाहन का फिटनेस करा ले। जिससे नगर निकाय चुनाव में कोई अवरुद्ध पैदा ना हो सके।