Agra Accident News :आगरा-नेशनल हाईवे पर मुर्गों से भरी लोडिंग पिकअप हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद घटनास्थल पर मुर्गों की लूट मच गई. हादसे में मुर्गों की मौत के बाद जमकर मुर्गों की लूट हुई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी में थे डेढ़ लाख रुपए के मुर्गे थे. वायरल हो रहे वीडियो में लोग मुर्गे लेकर भागते दिखे. जानकारी के मुताबिक कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकराने से हादसा हुआ.
Agra Accident News -also read-Ram Mandir Inauguration :राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह – विपक्ष बना किंकर्तव्यविमूढ़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारउत्तर भारत में घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई इलाकों को कोहरा इतना भयंकर है कि विजिबिलिटी जीरो है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों को चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, कोहरे के कारण दिल्ली आने और दिल्ली से जाने वाली ट्रेनों (Indian Railway) के संचालन पर भी खासा प्रभाव पड़ा है. कोहरा लोगों के लिए तमाम मुश्किलें खड़ी कर रहा है. बुधवार (27 दिसंबर) को आगरा नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. कोहरे की वजह से 20 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं. सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर राहत बचाव जारी है. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस सभी वाहनों को निकालने में जुटी है. ये घटना आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र झरना नेशनल हाइवे की बताई जा रही है.