दिल्ली शराब घोटाले में AAP सांसद राघव चड्ढा का आया नाम

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला को लेकर ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा का नाम शामिल किया गया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में आरोपी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए ने राघव चड्ढा का नाम लिया था। हालांकि, राघव का नाम चार्जशीट में आरोपी के रूप में नहीं है।

इस मामले में अब सांसद राघव चड्ढा का नाम आना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सफाई देते हुए कहा कि ईडी की तरफ से दायर एक शिकायत में उन्हें एक आरोपी के रूप में नामित किया गया, इस तरह की न्यूज/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। चड्ढा ने कहा कि यह उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहा है।

दिल्ली के शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने ईडी को बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम के घर एक मीटिंग हुई थी। आप नेता राघव चड्ढा भी उस मीटिंग में मौजूद थे। पीए अरविंद के अनुसार सिसोदिया की घर पर हुई बैठक में पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम, एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आरोपी विजय नायर और पंजाब एक्साइज डायरेक्टोरेट के कई अधिकारी भी मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button