नगर पंचायत अनपरा द्वारा मंगलवार को सीसी रोड कवर्ड नाली का निर्माण का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया।नगर पंचायत अनपरा की अधिशासी अधिकारी रिचा यादव व नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद वैसवार ने कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रिचा यादव कहना था रोड का निर्माण डीके इलेक्ट्रॉनिक्स के गली साइड से विधायक सुनील सिंह यादव के घर तक किया जाना है।वही चेयरमैन विश्राम प्रसाद का कहना है सबिदाकार गुणवक्ता युक्त रोड का निमार्ण करे।अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने बताया की -नगर पंचायत अनपरा आगामी दिनों में सफाई कर्मी की मांग पूरी होने के बाद साफ सफाई के साथ रोड नाली कूड़ादान,बिजली के बचे अन्य कार्य को भी पूरा करने का कार्य करेगे। नए वित्तीय वर्ष में पॉलिथीन बेचने वाले से लेकर छुटा पशु,पानी की सुविधा,कचड़ा पेटी को बदलने,बंद लाइट को बदलने,बिजली पोल तार की मरम्मत,सहित वाजार को सुंदरी करण, काऊ कैचर, रोड की सफाई,पार्किंग अवैध जमीन कब्जा सहित अनेक कार्य योजना बनाई जानी है। नए नगर पंचायत एक शाल बाद धीरे धीरे अपने मुकाम पर पहुंचने का कार्य करेगी,अच्छे कार्य करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर सभासद सुमित सोनी,रामबली मौर्य,शंकर दयाल,अशोक गुप्ता,गायत्री कांस्ट्रक्शन के सत्य भान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।