कार्तिक माह कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वन्तरि जी अमृत कलश के साथ प्रगट हुये इसलिये इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना गया है। इस दिन भगवान धन्वन्तरि माँ लक्ष्मी कुबेर जी की पूजा का विधान है। धन तेरस प्रदोष व्यापिनी कर्तिक कृष्णपक्ष त्रयोदशी को मनायी जाती है। इस वर्ष त्रयोदशी 10 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार यानि आज पूर्णतया प्रदोष व्यापिनी है। अतः 10 नवम्बर को ही धनतेरस का पर्व है।
धनतेरस के दिन सोना चांदी पीतल आदि के बर्तन खरीदने को शुभ माना गया है। त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वन्तरि जी अमृत कलश के साथ प्रगट हुये इसलिये इस तिथि को धनतेरस के नाम से जाना गया है। धनतेरस के दिन प्रदोष काल मे यम का दीपदान किया जाता है। सायँकाल के समय घर के मुख्य दरवाजे पर यमराज के निमित्त दक्षिण अभिमुख करके एक दीपक तेल से भरकर प्रज्वलित करे तथा गन्ध अक्षतदि से पूजन कर एक पात्र मे अनाज रखकर उस पर प्रज्वलित दीप रख दें। इस दिन गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्ति लें ताबे या पीतल का बर्तन ले गोमती चक्र कौड़ी पूजन सामग्री ले धनिया, झाड़ू , नमक लें । बडी खरीदारी से बचे छोटी खरीदारी अवश्य करें। एकाउन्ट मे पैसे जमा अवश्य करें कोई फिक्स डिपोजिट भी कर सकते हैं।
आइये जाने राशिनुसार क्या खरीदें
उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज आगरा में झुग्गी झोपडी में रहने वालों को दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मिठाई एवं दीये,तेल इत्यादि वितरित किये| बताया कि लगभग 300 परिवारों को यह वितरित करेंगे। #Diwali #धनतेरस@dharmindia51 pic.twitter.com/mtzfdC1MT4
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 10, 2023
मेष = सोना पीतल तांबा
वृष = चांदी हीरा
मिथुन =सोना चांदी जमीन हरे रंग की वस्तु
कर्क = चांदी धन मे निवेश
सिंह = सोना तांबा फर्नीचर
कन्या = सोना चांदी धन का निवेश
तुला = चांदी सोना इत्र
वृश्चिक = सोना तांबा पीतल जमीन करीदें
धनु = सोना चांदी खरीदें
मकर =बैंक में पैसे जमा करें
कुम्भ = सोना चांदी फिक्स डिपोजिट करें
मीन = सोना चांदी पीतल लें
जेसे भगवान धन्वंतरि जी ने आज के दिन अमृत कलश से देवताओ को अमर कर दिया वेसे ही हम साधारण जनमानस को निरोगी काया प्रदान करें.।