रेड रोज पब्लिक स्कूल, कानपुर रोड का वार्षिकोत्सव एहसास का आयोजन संपन्न

रेड रोज पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह मुख्य अतिथि श्री आर०सी० मिश्र संस्थापक प्रबंधक, रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल, लखनऊ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु स्कूल के अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा, प्रबंध निदेशक डा० प्रशान्त कुमार मिश्र एवं सी०ए०ओ०, श्रीमती अनुपमा शुक्ला मंच पर उपस्थित थे।

राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित रेड रोज पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह मुख्य अतिथि श्री आर०सी० मिश्र संस्थापक प्रबंधक, रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल, लखनऊ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के स्वागत हेतु स्कूल के अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा, प्रबंध निदेशक डा० प्रशान्त कुमार मिश्र एवं सी०ए०ओ०, श्रीमती अनुपमा शुक्ला मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूल की अध्यक्षा ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया।


उन्होंने संक्षेप में स्कूल की प्रगति पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्कूल के संस्थापक प्रबंध निदेशक श्री आर० सी० मिश्र के प्रयासों में सभी के सहयोग की अपेक्षा की अध्यक्षा महोदया ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर अपनी सहृदयता का परिचय दिया है इसके लिए स्कूल प्रबन्ध मण्डल तथा स्कूल की छात्र / छात्रायें हृदय से उनके आभारी है। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की समृद्धि व आत्म निर्भरता के निर्धारण के आधार हैं। इसलिए उन्हें राष्ट्र का भविष्य कहा जाता है। स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, टीम भावना व स्पोर्टस मैनशिप का विकास होता है। साथ ही ऐसे आयोजन स्कूल की प्रगति उसके विद्यार्थियों व शिक्षकों के प्रयासों की एक अमिट छाप छोड़ते है। मुख्य अतिथि महोदय ने स्कूल के संस्थापक प्रबन्ध निदेशक डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही उन्होंने उपस्थित अभिभावको तथा गण्यमान्य अतिथियों से अपेक्षा की कि वे छात्र / छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाने के
प्रति सदैव जागरूक करें।


इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा एहसास पर आधारित मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में से मुख्यतः नन्हें मुन्ने द्वारा प्रस्तुत मिशन मून और ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ कार्यक्रम तथा सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्रओं द्वारा प्रस्तुत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, भारत के रंग देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम विशेष सारहनीय एवं मनमोहक रहे। सभी सम्मानित अतिथियों एवं मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त कार्यक्रम इस विश्वास के साथ संपन्न हुआ । उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए । विद्यालय परिवार इसी उम्मीद के साथ बच्चों को शिक्षा दे रहा है बाकी बच्चे अपने जीवन में सफल और सुखी इंसान बने।

Show More

Related Articles

Back to top button