प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर मे श्री कांची कामकोटि पीठ जगद्गुरु पूज्य श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य स्वामी जी का आगमन हुआ ।
इस अवसर पर परमपूज्य शंकराचार्य स्वामी जी द्वारा श्री लेटे हुए हनुमान जी का पूजन किया गया और धर्म ध्वज पर नारियल फोड़ कर ज्योत जाग्रत की गई ।
इस अवसर पर जगतगुरु द्वारा रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर गौ पूजन किया गया ।
कार्यक्रम मे उपस्थित वृद्धा आश्रम के सदस्यों को वस्त्र एवं मीठा भी दिया गया ।
मंदिर मे संचालित निशुल्क हनुमंत पाठशाला के 100 से अधिक बच्चों को जगतगुरु द्वारा आशीर्वाद दिया गया और धर्म के साथ चलने की शिक्षा दी गई ।
इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवादार एवं अध्यक्ष डॉ विवेक तांगडी एवं महासचिव डॉ पंकज सिंह भदौरिया जी द्वारा शंकराचार्य जी का पाद पूजन भी किया गया । इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के रिद्धि किशोर गौड़, आशीष अग्रवाल, अलकेश सोती, प्रमित सिंह, लवलीन खोसला, राहुल मेहरोत्रा, अखिलेश कुमार, जगदीश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सूदन, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल, अजय मेहरोत्रा, पार्षद अन्नू मिश्रा, पूर्व पार्षद अनुराग पांडेय, अभिषेक खरे, अनूप मिश्रा पंडित राजेश शुक्ला प्रदीप कुमार यादव आदि उपस्थित रहे ।