उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री भले ही मंच पर बड़े बड़े भाषण दें की किसी पत्रकार पर कोई भी फर्जी मुकदमा नही लिखा जायेगा लेकिन कौशांबी पुलिस फर्जी मुकदमा लिखने में हुई अव्वल ,अभी अभी ताजा मामला जनपद कौशांबी का है जहां बीते दिनों नगर पालिका मंझनपुर के अध्यक्ष द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाया गया
जब इसकी भनक जिले में लगी तो जिले के एक पत्रकार पवन दुबे ने इस मामले की पड़ताल किया तो पता चला कि वास्तव में बीरेंद्र कुमार फौजी ने फर्जी निवास बनवा कर अध्यक्ष पद हासिल किया तभी पवन दुबे ने मा न्यायालय की शरण में दस्तावेज प्रस्तुत किया तभी कोर्ट ने मंझनपुर पुलिस को बीरेंद्र कुमार फौजी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया इसी खुन्नस में बीरेंद्र कुमार फौजी द्वारा कूटरचित तरीके से गोबरसहाई निवासी एक व्यक्ति को मिलाकर बेगुनाह पवन दुबे पत्रकार के विरुद्ध मंझनपुर थाने में गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा लिखवाकर अपने मामले को लेकर समझौते का दबाव बनाने के प्रयास में लग गया है।
मध्य प्रदेश के शाजापुर में CM योगी आदित्यनाथ
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) November 7, 2023
जनसभा में बोले सीएम योगी
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा
कांग्रेसी कहते थे कि राम तो हैं ही नहीं
22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे
पीएम मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे#MadhyaPradesh #CMYogi @BJP4UP #PMModi #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/iiIf3u2tub
सूत्रों की माने तो जिले में तमाम लोगो में चर्चा का विषय है। की सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां के ऊपर फर्जी निवास के आरोप में बीजेपी सरकार ने आजम खां और उसके बीवी बच्चे को जेल भेज दिया लेकिन अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय बेगुनाह लोगो पर मुकदमा दर्ज कर समझौता करने का दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।अब देखना है की उत्तर प्रदेश की जनता की नजर में ईमानदार छवि का गुडगान गाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करते हैं या फर्जी मुकदमा लिखवाकर समझौता करवाने में सफल होते हैं।