लखनऊ- आम आदमी पार्टी लखनऊ द्वारा प्रदेश कार्यालय पर जिला अध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित के नेतृत्व में बैठक कर उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर उपस्थित सभी साथियों ने घोर निंदा की व परस्पर एकजुट रहकर मौजूदा तानाशाही सरकार से लड़ने का संकल्प लिया बैठक में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि जिस प्रकार से मौजूदा सत्ताधारी भाजपा द्वारा विपक्ष के नेताओं पर ईडी और सीबीआई के जरिए फर्जी कार्रवाई की जा रही है वह निंदनीय है
औरैया में लोहापीटो परिवार को खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद प्रदान की गई…https://t.co/4x0uj4ARsJ#Auraiya #auraiyanews #NGOs #UPNews #Economics
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 27, 2023
आज के समय में ईडी सीबीआई और आईटी स्वतंत्र संस्थाओं के रूप में नहीं बल्कि भाजपा की बी टीम बनकर देश में काम कर रही है लेकिन यह समय बदलेगा भाजपा जो कि राजमद में है उसको देश का आम आदमी 2024 के लोकसभा आम चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य करेगा उक्त बैठक में लखनऊ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों समेत लखनऊ जिले के विभिन्न विधानसभा अध्यक्ष सुश्री नीरा सक्सेना , धर्मेंद्र सिंह , मोहम्मद शादाब , रेखा चतुर्वेदी , शहंशाह हुसैन , राजेश पांडे , मनीष जायसवाल , डॉ राजेश आर्य व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरज शर्मा रानी कुमारी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव व सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।