UP NEWS-मोहिद्दीपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड पे आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल के नेतृत्व में मोहिद्दीपुर गांव पहुंचा और परिवार से मुलाकात की।
प्रदीप नरवाल ने कहा कि जिस तरह से ये जघन्य अपराध हुआ है ये सिर्फ एक परिवार के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे दलित समाज के खिलाफ अपराध है और कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह से दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ा है और अपराध के बाद न्याय न मिलना इस बात का परिचायक है कि सरकार द्वारा पूरे दलित समाज का मनोबल गिराया जा रहा है और स्मांतवादियों का मनोबल इससे बढ़ता जा रहा है जिससे प्रदेश में लगातार दलितों के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है और सरकार दलितों के मुद्दों पर आंख बंद कर बैठी हुई है।
उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि हत्याकांड के बाद अभी तक सारे आरोपियों को नहीं पकड़ा गया और न ही परिवार के लोगों को सुरक्षा दी गई बल्कि डेलिगेशन के परिवार से मिलते वक्त ही आरोपी पक्ष के लोग व्यवधान डालते रहे जिससे प्रशासन की मंशा पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक विभाग पर किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्यवाही न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इंस्टाग्राम और रील बनाने वाली मॉर्डन बहु शुभ्रा सिंह का कारनामा, अपने ही ससुराल के लिए बनी काल…https://t.co/saf98sJMnK#instagram #viral #UPPolice #UPPInNews
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 18, 2023
प्रदीप नरवाल ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और परिवार की मांगें न मानी गई तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इस घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी और लखनऊ में घेराव करेगी।
lko: विधानसभा पर हेलीकॉप्टर से उतरे NSG कमांडो NSG कमांडो,यूपी पुलिस का ऑपरेशन 'गांडीव-वी' जारी लोकभवन के सामने ब्लास्ट के बाद NSG का सर्च ऑपरेशन,आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए संयुक्त मॉकड्रिल NSG और यूपी पुलिस की संयुक्त मॉकड्रिल जारी pic.twitter.com/UEE5bMqFzb
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 14, 2023
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एससी एसटी चेयरमैन आलोक पासी, प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव, जिला अध्यक्ष अरुण सरोज विद्यार्थी, सुशील पासी, राघवेंद्र सिंह, निक्लेश सरोज, विवेकानंद, रामकिशन पटेल, तमजीद अहमद, मो शाहिद सिद्दीकी, संतोष कटई, मनोज पासी, राज बहादुर चौधरी,भारत गौतम,अन्नू पासवान, सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।