संजय द्विवेदी यूनाइटेड भारत सोनभद्र की रिपोर्ट
लखनऊ ।सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्लायबंधवा रेलवे साइडिंग पर झारखंड से मिलावट के लिए लाए जा रहे कथित काला पदार्थ से लदे 53 ट्रक पकड़े जाने से जहा मिलावट का खेल करने वाले ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है। वही लंबे समय से चार कोल व भस्सी को मिलाकर करोड़ो की हेराफेरी का पर्दाफाश होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।ओबरा एसडीएम प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में टीम ने 53 गाड़ियों को पकड़ा है जिसमें संदिग्ध है कि कोयला की जगह काला पदार्थ भरा हुआ है । एसडीएम प्रभाकर सिंह ने बताया कि सभी गाडियां झारखंड से सलायबंधवा रेलवे साइडिंग को जा रही थी जिसकी जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में एनसीएल व खनन विभाग को सूचित कर सभी गाड़ियों को सीज कर दिया गया है जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी l सूत्रों की माने तो इस खेल में बड़े सफेदपोश शामिल है जो प्रतिदिन मिलावट व हेराफेरी कर करोड़ो का खेल खेल रहे है । अब देखना है कि इस खेल का मास्टर माइंड शासन प्रशासन की पकड़ में आता है या हर बार की तरह पकड़ से बाहर रहता है । ट्रकों में भरे काला पदार्थ क्या है जिला प्रशाशन जाँच करा रही है।जाँच के बाद अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।