लखनऊ उत्तर प्रदेश के के 38 जिलों में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होनी है। इसको लेकर प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयुक्त ने सभी संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं प्रेक्षकों से कहा कि वे मतदाताओं को नियमानुसार सुविधायें उपलब्ध कराते हुए निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए उत्साहित करें।
आयुक्त ने साफ़ तौर पर कहा कि किसी भी मतदाता को वोटिंग के समय किसी भी तरह की असुविधा न हो। मतदान स्थल पर बुनियादी चीजें जैसे साफ़ पीने का पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित की जाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त आज अपने कार्यालय कक्ष से संबंधित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से द्वितीय चरण के निर्वाचन के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।