इटावा। यूपी के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सपा को लूटवादी और परिवारवादी पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र ऐसा रहा है कि उनके कार्यकाल में हर और लूट ही लूट हुई है। भाजपा की उम्मीदवार कुसुम दुबे के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए नंदी ने मीडिया से कहा कि जब सपा चुनाव मैदान में पराजित होने लगती है तो कभी ईवीएम पर और कभी प्रशासनिक मशीनरी पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर देती है।
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर रही है। आतंकवादियों को छोड़ने का काम किया गया है। भाजपा सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखती है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी का नारा है सबका साथ और सबका विश्वास। उन्होंने दावा किया कि साल 2024 के संसदीय चुनाव के बाद देश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार काबिज होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। यूपी सरकार की नीतियों से और निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की।
शिवपाल के आरोपों को सरासर गलत बताते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जब भी यह लोग हारते हैं तो कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं, तो कि कभी इस तरह के आरोप लगाते है। इनके पास इसके अलावा कुछ नही बचा है। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात पर नंद गोपाल नंदी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और इस तरह के अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं।