वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम आज गुरुवार को मतदान दिवस पर शहर में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लेने शहर में भ्रमण पर निकले। सेंट मेरीज़ सोना तालाब, तुलसी निकेतन, नेशनल इंटर कालेज पीलीकोठी, आदमपुर ज़ोनल कार्यालय, मछोदरी स्मार्ट स्कूल, नेशनल गर्ल्स हाई स्कूल पीलीकोठी, हरिश्चन्द्र इंटरमीडिएट कालेज मैदागिन, बंगाली टोला इंटर कालेज, मदरसा हनीफिया ग़ौसिया बजरडीहा, हमीदिया मदरसा बजरडीहा आदि मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर पीठासीन अधिकारियों से डाले गये वोटों की संख्या, वोटिंग प्रतिशत आदि के बारे में पूछताछ की।
पुलिस कमिश्नर द्वारा मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के बारे में सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर उपस्थित मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतदाताओं का आई कार्ड भी अवश्य चेक करें,पोलिंग एजेंट्स से भी पूछा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है।जिलाधिकारी पहड़िया मण्डी में ईवीएम मशीन रिसीविंग सेन्टर की व्यवस्था देखने पहुंचे। यहां पर लगाये टेबल संख्या, भाग संख्या लिखे हुए छोटे आकार के साइनेज को बड़े आकार के अंकों और अक्षरों में लिखवायें जिससे पोलिंग पार्टियां आसानी से अपने अपने टेबुल की सूचना सुगमतापूर्वक देख सकें और ईवीएम जमा कर सकें। इसके अलावा स्ट्रांग रूम में अच्छी प्रकाश व्यवस्था तथा बाहर भी बड़ी एलईडी लाइट लगाने का निर्देश दिया। बाहर एक बड़ा साइनेज अलग से लगवाने का निर्देश दिया जिसपर सभी संबंधित जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो।