वाराणसी। रोहनिया आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जख्खिनी स्थित राजकीय कन्या विद्यालय पर शनिवार को आवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी रीतु पटवारी ने हाई स्कूल तथा इंटर में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्राओं को स्कूल बैग तथा स्टूडेंट किट देकर सम्मानित किया। और इसके अलावा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की छात्राओं को स्टूडेंट किट वितरण किया और कक्षा 12 की उत्तीर्ण छात्राओं के एडमिशन हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करने का वादा किया।
जिसके दौरान रितु पटवारी ने बताया कि आवादा फाउंडेशन द्वारा इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में 50 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाने ,कन्या विद्यालय की स्थापना, कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर और महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र खोलने जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य भी किया है। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य विद्यावती देवी ने डॉ छवि अंकिता तथा दीपक जेना सहित संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।