गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों व अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे। अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर बहदग्राम साई की तकिया से अभियुक्तगण सोनू यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, युधिष्ठिर यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी सिंहपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 04 बोरी में प्रत्येक में 50-50 बोतल, कुल 200 बोतल अवैध शराब रखी मिली। अभियुक्तो की निशानदेही पर अभियुक्त सोनू यादव के घर से अपमिश्रित अंग्रेजी शराब व शराब बनाने वाले उपकरण बरामद हए। दौराने पूछताछ अभियुक्त सोनू यादव द्वारा बताया कि साहब मेरे भाई विकास उर्फ विक्की यादव व युधिष्ठिर यादव के सहयोग से खुद मेरे घर पर अवैध शराब बनाते हैं। अन्य जनपदों के बाजारों में ले जाकर फुटकर में बाजारू कीमत से कम कीमत पर बेच देते हैं। प्राप्त पैसों से अपना शान-शौक पूरा करते हैं। इस प्रकार कुल अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी शराब 06 बोरी में कुल 300 बोतल (प्रति बोतल 750ml), 218 खाली बोतल (प्रति बोतल 750ml), ढक्कन 273 अदद, 01 किलो नौसादर, रैपर 11 ताव (प्रत्येक में 12 रैपर), जरिकैन 08 अदद भरा हुआ (प्रति जरिकैन 50 ली0 अपमिश्रित शराब), कुल 625 लीटर अपमिश्रित शराब तथा पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर व 01 अदद खाली ड्रम 50 ली0 व एक अदद स्कार्पियो कार सफेद कलर रजि0 नं0 UP42 K 4113 बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 IPC व 60, 60 (क) Ex ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।