नई दिल्ली। सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के ऑपरेशन कावेरी के तहत भारत को पहली सफलता हासिल हुई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक सूडान से 278 भारतीयों का पहला जत्था सऊदी अरब के जेद्दा के लिए आईएनएस सुमेधा में रवाना हो चुका है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि सूडान में फंसे हुए भारतीयों का पहला जत्था ऑपरेशन कावेरी के तहत रवाना हुआ। आईएनएस सुमेधा 278 लोगों के साथ पोर्ट सूडान से जेद्दा जा रहा है। इसके साथ उन्होंने आईएनएस सुमेधा और उसमें सवार कुछ लोगों की फोटो शेयर की जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं जो हाथ में तिरंगा लिए हुए हैं।
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने सोमवार को सूडान के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों सुरक्षित निकालने के तहत ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। इस ऑपरेशन के लिए दो सैन्य विमान और पोर्ट सूडान में आईएनएस सुमेधा को तैनात किया गया है।