श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (20 अप्रैल) को सेना के एक ट्रक पर आतंकवादी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। अब इसको लेकर जानकारी सामने आयी है कि सेना के जिस ट्रक को निशाना बनाया गया उसमें पुंछ के एक गांव में होने वाली इफ्तार पार्टी के लिए फल और अन्य सामान लेकर आ रहे थे। इस इफ्तार पार्टी में रोजेदारों और सभी गांव वालों को बुलाया गया था। वहीं, हमले से दुखी गांव वालों ने ईद न मनाने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने सैंगोट क्षेत्र में 20 अप्रैल की शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सेना जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर ऐसी इफ्तार पार्टी का आयोजन करती रही है। वहीं, इस आयोजन से नाराज आतंकवादियों ने इफ्तार पार्टी के लिए सामान ले जा रहे ट्रक को निशाना बनाया। जिसमें 5 जवान भी शहीद हो गए। जवानों की शहादत से दुखी गांव वालों ने उनके मौत गम में शामिल होते हुए इस बार ईद मनाने से इनकार कर दिया है।