लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सब्जी के दाम में 5 रुपये कम न करने पर सब्जी विक्रेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर हिमांशु साहू सब्जी विक्रेता की तीन दबंगों ने सब्जी की कीमत करने को लेकर हुई कहासुनी में हत्या कर दी। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बरिगवां निवासी हिमांशु साहू (21 वर्षीय) ज्वालादेवी मंदिर के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। शुक्रवार रात वह अपने छोटे भाई नीलेश के साथ दुकान पर थे। इस दौरान लाला नाम का युवक अपने तीन साथियों के साथ उनके ठेले पर सब्जी लेने आया। मृतक के भाई नीलेश ने बताया कि लाला ने एक किलो तरोई मांगी। तरोई का मूल्य 60 रुपये किलो था। वह पांच रुपये कम करने की जिद करने लगा।
इस दौरान हिमांशु ने दाम कम करने से इंकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और हिमांशु पर हमला बोल दिया। दबंगों ने ईंट पत्थर से उसे जमकर पीटा। नीलेश ने बताया कि वह बचाव में दौड़ा तो उस पर भी हमला बोल दिया। आस पड़ोस के लोग दौड़े तो लाला और उसके साथी भाग निकले।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को लोकबंधु अस्पताल ले गए जहां, डाक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया और नीलेश को भर्ती किया गया। पुलिस हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि लाला और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।