प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत के बाद उससे जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। अतीक पर कई लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप भी लगते रहे हैं। वहीं, अब उसके जमीनों पर कब्जा करने के पीछे के मकसद का खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो अतीक अहमद इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट के करेली इलाके में एक नया शहर बसाना चाहता था।
एसटीएफ़ के एडीजी अमिताभ यश का दावा है कि अतीक करेली इलाके की पूरी डेमोग्राफी ही बदल देना चाहता था। वह इस इलाके में मुसलमानों का एक अलग शहर बसाना चाहता था और धर्मों के लोगों को इस इलाके से भागना चाहता था। इसके लिए यहां पर कई इमारतें बनाई जा रही थीं। उसने करेली इलाके में बड़ी भूमि पर कब्जा कर रखा था। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस इलाके में बसाकर वह अपना साम्राज्य बढ़ाना चाहता था। उसने गरीबों और वंचितों की जमीनों पर अवैध कब्जा किया था।