गाज़ीपुर। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। चिकित्सकों ने संक्रमित मरीजों को दवा देने के साथ ही होम आइसोलेन में रहने की सलाह दी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि एक और मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। अबतक गाजीपुर में सात मरीज कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। उन्होने लोगों से अपील किया कि कोरोना के लक्षण मिलने पर तत्काल जांच कराएं।