गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी की लखनऊ स्थित जमीन जिसकी बाजारु कीमत 3.50 करोड़ है। पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के मामले में काल्विन कालेज मुहल्ला न्यू हैदराबाद डा. बैजनाथ रोड लखनऊ में मुख्तार अंसारी ने अपने चाचा खुर्शेदुल हक अंसारी, बहू आबिदा अंसारी पत्नी मंसूर अंसारी के नाम से 284.57 वर्गमीटर जमीन क्रय किया था। जिसको पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मंसूर अंसारी पर विभिन्न थानों में हत्या सहित पांच संगीन धाराओं के मुकदमे गाजीपुर, मऊ में दर्ज हैं।
Related Articles
छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है-आरपी सिंह
December 24, 2024
Lucknow: अटल जी के पदचिह्नों पर चलकर मोदी ने भी प्रारंभ की स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाएं
December 24, 2024