नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया है। एक निजी चैनल के CFO ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
नोएडा पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर जांच शुरू की है। सीनियर ऑफिसर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है जो मामले की जांच कर रही है। धमकी भरी ईमेल भेजने वाले युवक का नाम कार्तिक सिंह बताया जा रहा है। आरोपी की आईडी singhkartik78107@gmail.com है। इस मामले में थाना सेक्टर 20 में FIR दर्ज की गई है।
इस मामले में थाना सेक्टर 20 में आईपीसी की धारा 152A(1)(b), 505(1)(b), 506, 507 व 66D आईटी एक्ट में FIR दर्ज की गई है। ईमेल एक निजी न्यूज चैनल के सीएफओ को भेजा गया है। सीईओ द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।