बाड़मेर। राजस्थान में सरहदी बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियों गाड़ी पलटने से तीन चचेरे -ममेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मिठड़ा गांव के रहने वाले खंगार सिंह (24), श्याम सिंह (23) पुत्र वैरीसाल सिंह, प्रेम सिंह (23) स्कार्पियों से तीनों बाड़मेर शहर से काम निपटाकर कल रात गांव की ओर लौट रहे थे।
इस दौरान रात मिठड़ा गांव के पास ही हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया। घटना बाड़मेर के मिठड़ा अणदाणियों की ढाणी गांव के पास की है। पुलिस ने तीनों के शवों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
जानकारी मिलने पर बाड़मेर एसडीएम समुद्र सिंह भाटी भी हॉस्पिटल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मृतक प्रेम सिंह और श्याम सिंह आपस में चचेरे भाई थे। खंगार सिंह दोनों के मामा का बेटा था। तीनों अविवाहित थे। खंगार सिंह की शादी 22 मई को होना तय हुई थी।