हमीरपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच का शुभारंभ होते ही सुमेरपुर कस्बे में सट्टे का कारोबार शुरू हो गया है। सैकड़ों युवा इस कारोबार से जुड़कर लाखों रुपए का सट्टा खेल रहे है। सट्टे का कारोबार उन्नाव में बैठा व्यक्ति कर रहा है। कस्बे में उसने अंकित नाम के एक युवक को कारोबार देखने के लिए बैठा रखा है।
आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होते ही कस्बे में सट्टे का कारोबार गुलजार हो उठा है। सैकड़ों युवा इसमें शामिल होकर प्रतिदिन लाखों के वारे न्यारे करने में जुटे हुए हैं। सट्टे का पूरा कारोबार उन्नाव में बैठा एक युवक देखता है।
उसने कस्बे में कारोबार को देखने के लिए किसी अंकित नाम के युवक को बैठा रखा है। यह कस्बे में युवाओं को जोड़कर सट्टा खिला रहा है। सूत्रों का कहना है कि अंकित ने अपना नेटवर्क कस्बे के अलावा आसपास के गांवों तक फैला रखा है। सैकड़ों की तादाद में जुड़े युवा आंख मूंदकर रुपये लगाने में जुट गए हैं।
एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 50 लाख से अधिक की धनराशि सट्टे लगाई जा रही है। इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही यह धनराशि प्रतिदिन करीब एक करोड़ होने वाली है। क्योंकि जिस तरह से युवाओं का रुझान इस कारोबार की ओर बढ़ रहा है। उससे प्रतीत हो रहा है कि यह जल्द ही एक करोड़ का आंकड़ा पार करेगा।
सट्टा कारोबार की जानकारी रखने वाले एक शख्स का दावा है कि इस कारोबार में यहां के युवाओं के साथ तमाम में व्यापारी भी शामिल हो रहे हैं। व्यापारियों के शामिल होने से इस कारोबार की चमक बढ़ती जा रही है। सट्टा कारोबार की भनक थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज को नही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मुखबिरो की मदद से इस कारोबार से जुड़े लोगों को पहुंच कर कार्यवाही की जायेगी।